#surgicalstricke2 आज इंडियन एयर फोर्स ने पाकिस्तान में बसे जेसे मोहम्मद के आतंकी ठिकाने को नष्ट कर दिया। यह एयरफोर्स का सर्जिकल स्ट्राइक २ माना जा रहा है। इस सर्जिकल स्ट्राइक २ से 300 के आस पास तक आतंकी की मारे जाने की खबर है। यह इंडिया की और से अब तक का सबसे बड़ा आतंकी के विरुदृ करवाई है। यह करवाई मिराज 2000 विमान द्वारा किया गया है। आज सुबह 3. 30 बजे इंडियन एयरफोर्स द्वारा 12 मिराज विमान से अलग अलग जगह पर बम वरसाया गया , जिसमे जैस मोहम्मद के आतंकी ठिकाने को धवस्त कर दिया। इसमें 1000 किलोग्राम तक का बिस्फोटक का इस्तेमाल किया है , पूरा घटना को अंजाम देने में पूरा 21 मिनट लगा है , यह इलाका पाकिस्तान का बालकोट इलाका है , जहाँ जैसे मोहम्मद का आतंकी ठिकाना है और यह ठिकाना बहुत पुराना है यहां आतंकी का ट्रेनिंग कैंप चल रहा था ,ऐसा भारत के विदेश मत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा 11. 30 बजे। देश की जनता ने इसको सर्जिकल स्ट्राइक 2 नाम दिया है।
14 फरबरी 2019 को भारत के 40 से ज्यादा जवान को एक आतमघाती हमले का शिकार बनाया था। इस हमले का जिमेदारी जैसे मोहम्मद ने ली थी एक वीडियो जारी करके।
14 फरबरी 2019 को भारत के 40 से ज्यादा जवान को एक आतमघाती हमले का शिकार बनाया था। इस हमले का जिमेदारी जैसे मोहम्मद ने ली थी एक वीडियो जारी करके।
0 comments:
Post a Comment