भाई दूज की सुभकामनाएँ,आज भाईदूज देश भर में मनाया जा रहा हैं। ...
हमारे देश में भाईदूज की बहुत बड़ी विसेषता हैं। बहन ने भाई के कपाल पर तिलक करता है , और भाई की लम्बी उम्र के लिए भगवान से प्रार्थना करता है। और भाई भी बहन की सुरक्षा के लिए जीवन भर छाया की तरह रहने का भगवन से प्रार्थना करता है। और भाई बहन को कुछ उपहार भेट करता है , बहन भी भाई के लिए कुछ उपहार देने का काम करता है। भाई बहन आपस में नटखट भी करता है और पवित्र दिन को बहुत उल्लास से मनाते है।
भाईदूज का ये दिवस कालीपूजा के एक दिन बाद आता है। बहन अपने भाई के घर जाकर तिलक करता है या तो भाई अपने बहन के घर जाकर तिलक करवाता है। भाईदूज के दिन किसी किसी राज्य में सरकारी छुट्टी का भी घोषणा रहता है। जीवन चाहे जितना भी काम काज में ब्येस्त हो जब कोई पारिवारिक पर्ब आता है तो सब काम निपटा के घर पहुँच ही जाता है। चाहे वह भाई गरीब क्यूँ न हो , भाई तो भाई होता है। भाई के दिल में बहन के प्रति ढेर सारा प्यार होता है और उसी तरह बहन के दिल में भी भाई के प्रति बहुत सारा प्यार होता है। भाई बहन ही एक रिस्ता है जो माँ - बाप के गुजर जाने के बाद भी माँ -पिताजी का होने का अहसास दिलाता है।
0 comments:
Post a Comment