यह विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है , जो 182 मीटर है , यह प्रतिमा गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया गावं के नर्मदा नदी के किनारे इस्थापित किया गया है, यह सरदार सरोबर बांध से 3. 5 के दुरी में इस्थित है। इसका लोकार्पण 31 अक्टूबर 2018 को तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कर कमलो द्वारा किया गया है, सरदार बल्लबभाई पटेल को सम्मान देने के लिए यह लिया निर्णय ही स्टेचू ऑफ़ यूनिटी है।
लोहपुरुस सरदार बल्लबभाई पटेल देश को एकता सूत्र से बांधने की कोशिस की थी। नहीं तो हमारे देश छोटे छोटे टुकड़े में बट जाते। सरदार पटेल की इस सरहनिए काम को देकते हुए श्री नरेंद्र मोदी ने पटेल की मूर्ति बनाने कि जिद ठानी तब श्री नरेंद्र मोदी गुजरात मुख्यमंत्री थे। तभी से पटेल की भव्य प्रतिमा बनाने को लेकर इसमें प्लानिंग होना चालू होता है, फिर जगह का चुनाव करना, और बनाने में कुल खर्च और कितने समय बनाने में लगेगा।
यह अमेरिका के स्टेचू ऑफ़ लिबरटी की तुलना से तो दो गुनी ऊंची है। 157 मीटर मूर्ति एक 25 मीटर आधार पर रखा गया है इस काम को पूरा करने में 42 महीने का समय लगा है। इसका नीव की गहराई 45 मीटर किया गया है। इस परयोजना की शुरुआत 2012 -2013 से हुई , जिसको पूरा 42 महीने में किया गया , प्रोजेक्ट मैनेजमेंट का काम टरनर कंसल्टेंट कंपनी को दिया गया। यह वही टरनर कंसल्टेंट कंपनी है जो दुबई के बुर्जखलीफा टावर को निर्माण किया था। यह कंपनी का काम कांट्रेक्टर का चुनाव करना , तथा मूर्ति का देखरेख कर निर्माण करवाना ,क्वालिटी और मानको का सुनिश्चित करना ही इसका काम था। मूर्ति का कंस्ट्रक्शन का काम लार्सन & टुब्रो को मिला था और लगभग कुल मिलाकर 25 से ज्यादा अन्य छोटे बड़े ठेकेदारो ने काम किया। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में कुल खर्च लगभग 3000 करोड़ रुपया हुआ है। यह मूर्ति 6. 5 रिएक्टर से भी ज्यादा भूकंप झेल सकता है। इस मूर्ति को बनाने में इस्तेमाल किया गया वस्तुए सर्वश्रेस्ट क्वालिटी का था।
इस मूर्ति को बनाने का काम सरदार बल्लबभाई पटेल इंटीग्रेशन ट्रस्ट ने करवाया।
मूर्ति का दर्श्रन के लिए समय सरणी :-
खुलने का समय सुबह- 9 :00AM बंद होने का समय साम - 5 :00PM
सोमवार को बंद रहता है
मंगलवार से रविवार तक खुला रहता है।
टिकट लेने की समय सरणी :-
टिकट लेने की खिड़की सुबह 8 :30 खुलती है बंद होने का समय साम 4 :00 बजे है।
------------------------------------------------------*****------------------------------------------------------------
0 comments:
Post a Comment